PM Kisan Status KYC 2024 List, Mobile Number or by Aadhar Number @pmkisanstatus.org

PM Kisan status kyc 2024, List Mobile Number or by Aadhar Number | Check your PM Kisan status kyc by mobile number or aadhar number by reading the below article.

नमस्कार दोस्तों, यदि आपने भी PM kisan yojana के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया है, और अपनी इंस्टॉलमेंट (Installment date), या फिर पेमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो हमारे इस लेख में आपको पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस (PM kisan status) के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. हम सब जानते हैं राज्य के ऐसे बहुत से किस है जिन्होंने पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया है और अपनी किस्त (pm kisan installment) प्राप्त नहीं कर पाए हैं. हमारे इस लेकर माध्यम से आपको पता चलेगा कि कैसे आप यह चेक कर सकते हैं कि सरकार के द्वारा आपका आवेदन स्वीकार किया गया है, या फिर नहीं.

PM Kisan Status KYC

PM Kisan Status KYC
Scheme name पीएम किसान सम्मन निधि योजना (PM kisan Samman nidhi Yojana)
Launched by प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी (PM Shri Narendra Modi)
Government केंद्र सरकार (Central Government)
Main Objective प्रतिवर्ष ₹6000 की सहायता
Beneficiaries किसान (Farmers)
Mode of application ऑनलाइन/ऑफलाइन
Department Department of agriculture and farmer welfare

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Kya Hai (पीएम किसान सम्मन निधि योजना क्या है)

जैसा कि हम सब जानते हैं भारत सरकार के द्वारा राज्य के किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाई गई हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के सहयोग से संचालित सरकारी योजनाओं के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य किसने के लिए अच्छे जीवन और उनकी उन्नत भविष्य के लिए सहायता राष्ट्रीय प्रदान करना है. पीएम किसान सम्मन निधि योजना (PM Kisan) के अंतर्गत सरकार के द्वारा लोगों को सहायता राशि प्रदान करना है.

पीएम किसान योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा किसानों को 6000 पर प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. सरकार के द्वारा एमआईएस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की सहायता उनके बैंक खाते में चार-चार महीने की तीन किस्तों में उपलब्ध करवाना है.

Benefits of PM Kisan Yojana

Major benefits आर्थिक सहायता
Amount Rs 6000
Mode बैंक ट्रांसफर
Payment mode पात्र किसानों को प्रबंध 6000 पर की आर्थिक सहायता उनके बैंक खाते में 4/4 महीने के अंतराल पर तीन आसान किस्तों में उपलब्ध करवाई जाती है.

PM Kisan Next Installment 2024 Date

जैसा कि हम सब जानते हैं राज्य के ऐसे बहुत से पत्र किस है जो कि अपनी इंस्टॉलमेंट (Pm kisan installment date) के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. पीएम किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा चौधरी की स्थाई जुलाई 2030 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी की गई थी. तथा इस किस्त के अनुसार लगभग 8.5 करोड़ किस लाभार्थियों को लगभग 17000 करोड रुपए जारी किए गए थे.

PM Kisan Installment Date

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत पात्र किस जो कि प्रतिवर्ष अपनी ₹2000 की किस्त का इंतजार कर रहे हैं, उसे हर 4 महीने के अंतराल के बाद जारी किया जाता है. PM Kisan 15th Installment Date 2023 november/december के महीने में जारी की जा सकती है.

PM Kisan 16 Installment Date June/July 2023

PM Kisan Status KYC

The Installment of PM Kisan Yojana: ऐसे पैसे किस है जो कि पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं यदि आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आपको यह जानकारी अवश्य पढ़नी चाहिए . प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के साथ बहुत से किस जुड़े हुए हैं, तथा सालाना ₹6000 प्राप्त कर रहे हैं. लेकिन इस बार जारी होने वाली 16वीं किस्त को यदि आप लेना चाहते हैं तो आपको pm kisan ekyc जिस की पीएम किसान योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को करना अनिवार्य है.

यदि आप केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपकी आने वाली किस्त अटक सकती है. इसीलिए pm kisan ekyc इतना जल्दी हो सके करवाने.

Amrit Brikha Andolan Registration

PM Kisan status kyc kasie kren (ऐसे करवा सकते हैं केवाईसी)

पहला तरीका:

  • अगर आप ई केवाईसी करवाना चाहते हैं तो पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
  • आधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद एक केवाईसी के ऑप्शन का चुनाव करना है.
  • उसके बाद आपके पूरे प्रोसीजर को फॉलो करना होगा और आप आसानी से घर बैठे pm kisan status ekyc कर सकते हैं.

दूसरा तरीका:

  • यदि आप चाहे तो अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर भी केवाईसी करवा सकते हैं.
  • यहां पर आपकी बायोमेट्रिक बेस्ड ई केवाईसी की जाती है जिसमें आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी.

तीसरा तरीका:

  • यदि किसी कारण बस आपने अपनी ई केवाईसी नहीं करवाई है तो आप बैंक जाकर ई केवाईसी करवा सकते हैं.
  • यहां पर ई केवाईसी का फॉर्म भरना होगा और आधार कार्ड जिसे संबंधित सभी डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे.

PM Kisan Beneficiary Status check

  • यदि आप पीएम किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत बेनिफिशियरी स्टेटस में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कष्ट कर सकते हैं.
  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको फार्मर कॉर्नर ऑप्शन (Farmers Corner) में से << Know your Details के ऑप्शन का चुनाव करना है.

Simple Steps: PM Kisan Gov in >> Farmers Corner >> Know your status.

  • अब आपको अपने सारे जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • पीएम किसान स्टेटस (PM kisan status check) करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
  • उसके बाद कैप्चा कोड डालकर गेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको ई केवाईसी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसके बाद गेट डाटा बटन (Get Data) पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी.
  • इस तरह आप आसानी से पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस में अपना नाम देख सकते हैं.

How to know your Registration No @pm kisan gov in portal?

नीचे दिए गए तारीको के माध्यम से आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर सकते हैं.

  • PM kisan yojana के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • Pm kisan yojana website पर जाने के बाद आपको फार्मर कॉर्नर्स ऑप्शन में जाना होगा.
  • इसके बाद आपको नो योर स्टेटस (Know your status) ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इस तरह आपके पास नया पेज खुल जाएगा.
  • अब आपको know your registration no के ऑप्शन का चुनाव करना है.
  • तथा पूछी की सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इस तरह आप आसानी से रजिस्ट्रेशन नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

PM Kisan Installment Dates

16th Installment DateApril/May 2024
15th Installment Date November/December 2023
14th Installment Date 27 July 2023
13th Installment Date 27 February 2023
12th Installment Date 17 October 2022
11th Installment Date 1 June 2022
10th Installment Date 1 January 2022
9th Installment Date 10th August 2021
8th Installment Date 14th May 2021
7th Installment Date 25th December 2020
6th Installment Date 9th August 2020
5th Installment Date 25th June 2020
4th Installment Date 4th April 2020
3rd Installment Date 1st November 2019
2nd Installment Date 2nd May 2019
1st Installment Date 24 February 2019

FAQs at PM Kisan Status

How to check PM Kisan Status KYC?

You can check the application status at the official website, also step step-by-step process described above.

Can I know pm Kisan beneficiary status?

Yes, at pm kisan gov in website you can check all this information by providing some details.

What is PM Kisan status official website?

The direct link of pm kisan website is provided above, also same information with step-by-step guidelines is provided at the pmkisanstatus.org website.

Can I check my name in PM Kisan status?

You can check the name list at pmkisan.gov.in website.

My name is not present in PM Kisan Samman Nidhi beneficiary status?

If you are not able to check your name in the PM Kisan Samman Nidhi beneficiary status list. Then you must have to check all the necessary possibilities.

Leave a Comment