Haryana Udhyam Memorandum Portal (एचयूएम) 2022: Registration

Haryana Udhyam Memorandum Portal (हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल) नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा एक नए पोर्टल की शुरूआत कर दी गई है| जिसके तहत राज्य के दुकानदारों, मेघा उद्योगों को सरकार की एक ही तरीके के अनुसार सेवाएं प्रदान करने का निर्णय किया गया है इस पोर्टल का नाम (Haryana Udhyam Memorandum) पोर्टल रखा गया है| आज हम आपको अपने इसलिए के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे नया एचयूएम / HUM वेब पोर्टल की जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक विस्तार पूर्वक पढ़ लीजिए|

Haryana Udhyam Memorandum Portal, state Government of Haryana has introduced Haryana Udhyam Memorandum Portal. This is a unique entity that started by Haryana Government to bring all small micro and medium large Enterprises on a single platform. Now all Enterprises can apply by filling Enterprises level user online registration form at UID Portal. Today in this article we will share you complete information regarding,

Haryana Udhyam Memorandum Portal Details

दोस्तों हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे Haryana Udhyam Memorandum Portal / HUM पोर्टल के जरिए राज्य सरकार सभी उद्योगों को उनकी पहचान का User ID प्रदान करता है| इस पोर्टल के जरिए दुकानदार एमएसएमई, बड़े और मेगा उद्योग एक एकीकृत तरीके से अनुमति और सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हों। इसके अतिरिक्त नए डेटाबेस के जरिए करो ना महामारी के अनुभव को देखते हुए प्रवासी श्रमिकों का विवरण भी प्रदान किया जाएगा|
इस पोर्टल का निर्माण नागरिक संसाधन सूचना विभाग CRID उद्योग और बांस विभाग तथा श्रम विभाग के संयुक्त सहयोग से विकसित किया गया है|

Overview of Haryana Udhyam Memorandum Portal

  • पोर्टल का नाम – हरियाणा उत्तम मेमोरेंडम पोर्टल
  • शुरू की गया पोर्टल – हरियाणा सरकार द्वारा
  • योजना की घोषणा – मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
  • घोषणा की तारीख – 5 जून 2020
  • लाभार्थी – लघु, सूक्ष्म मध्यम और बड़े उद्योग
  • योजना का उद्देश्य – रोजगार प्रदान करना
  • आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन
  • आधिकारिक वेबसाइट

हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल शुरू करने का उद्देश्य

दोस्तों इस पोर्टल को शुरू करते हुए हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने कहा कि इस पोर्टल के जरिए राज्य सरकार सभी उद्योगों तथा उन में काम करने वाले कर्मचारियों का सारा डाटा बेस तैयार करेगा इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस डेटाबेस को देख कर राज्य सरकार विभिन्न नागरिकों को प्रदान करेगी| इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने निर्देश दिए हैं कि हरियाणा और प्रबंधन केंद्र पोर्टल और श्रम विभाग के पोर्टल को भी एमयूएम पोर्टल में शामिल किया जाए|

उद्यम मेमोरंडम पोर्टल अन्य लाभ

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सभी उद्योगों को HUM पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य किया है पोर्टल को राज्य सरकार के सक्षम युवा पोर्टल तक भी पहुंच प्रदान की जाएगी| इस पोर्टल के जरिए उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार उम्मीदवारों को नियुक्त करने में सहायता प्रदान होगी तथा इस पोर्टल के जरिए राज्य के विरोध कार युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रधान होंगे| हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने विभिन्न उद्योगों के लगभग 50000 कर्मचारियों को जल्द से जल्द SMS भेजा जाए जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अन्य राज्यों में अपने कार्य स्थलों तक जाने की अनुमति मांगी है| जिससे कि वहएच.यू.एम. पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकें।

Haryana Kisan Mitra Yojana

Haryana Udhyam Memorandum Portal Registration Form/Login

दोस्तों यदि आप इस पोर्टल के जरिए योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • Haryana Udhyam Memorandum Portal Scheme का लाभ लेने के लिए आपको हरियाणा सरकार की उद्धव मेमोरेंडम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
Haryana Udhyam Memorandum Portal
  • अब आपको होम पेज पर “Account Login” के तहत “Sign Up As Enterprise User” के लिंक पर क्लिक करना है|
  • फिर अब आपके सामने “Create Enterprise Level User Sign Up” Page खुल जाएगा|
Haryana Udhyam Memorandum Portal
  • अब आपको यहां पर उपयोगकर्ता का नाम, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, अन्य जानकारियां भरनी होगी|
  • इसके बाद आपको “Save And Continue” बटन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके मोबाइल पर एंटरप्राइज उपयोगकर्ता के रूप में लॉगिन कर सकते हैं|
  • तथा अंत में आप OTP भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे|

Haryana Udhyam Memorandum Helpline Number

दोस्तों हरियाणा सरकार द्वारा यदि आपको किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो उन्होंने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी प्रदान की गई है जिसके तहत आप योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे| यह हेल्पलाइन नंबर यानी कि टोल फ्री नंबर है जिस पर आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा|

  • Helpline Number – 1800-200-0023
  • Email Id –hum-haryana@hry.gov.in

अंत में दोस्तों आज हमने आपको हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान की आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का अवश्य उत्तर देंगे धन्यवाद पोस्ट को शेयर करना ना भूले|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *