Meri Fasal Mera Byora Last date for registration: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा आगामी रवि खरीफ सीजन के दौरान फसलों की सुचारू खरीद हेतु मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण जल्द शुरू होगा| इसके साथ ही सरकार द्वारा संबंधित विभागों और खरीद एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि मंडियों में अपनी फसल बेचने आने वाले किसी भी किसान को असुविधा का सामना ना करना पड़े| मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर किसानों का पंजीयन जल्द शुरू किया जाएगा यह भी बताया गया कि रवि खरीफ सीजन के दौरान राज्य सरकार 1975 रुपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 80 लाख मैट्रिक टन गेहूं, 4650 रुपए प्रति क्विंटल की एमएसपी (MSP) दर पर आठ लाख मीट्रिक टन सरसों, 5100 रुपए प्रति क्विंटल की एमएसपी दर से 11000 मीट्रिक टन चना दाल और 5885 रुपए प्रति क्विंटल की एमएसपी दर पर तारा हजार मैट्रिक टन सूरजमुखी की खरीद करेगी|
Meri Fasal Byora Registration online 2023 के अंतर्गत किसान ऑनलाइन पंजीकरण खेत का ब्यौरा प्राप्त कर सकते हैं | किसानों के लिए यह एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए अनूठा प्रयास हरियाणा सरकार द्वारा किया गया है| कृषि संबंधी जानकारियां समय पर उपलब्ध करवाना खाद्य बीज एवं कृषि उपकरण सब्सिडी उपलब्ध करवाना फसल की कटाई का संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाना प्राकृतिक आपदा सहायता दिलाना योजना का एकमात्र उद्देश्य है | मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के अंतर्गत रजिस्टर किसानों को बहुत से लाभ प्रदान किए जाते हैं|
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने आगामी गेहूं और सरसों की फसल की खरीद को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है| खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पीके दास ने बताया कि अगले सप्ताह विभाग के द्वारा गेहूं और सरसों की मंडी की नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी और कौन-कौन सी मंडियों में यह है और कौन-कौन सी मंडियों में सरसों की खरीद की जाएगी| पीके दास ने बताया कि Meri Fasal Mera Byora last date पर रवि की फसल की रजिस्ट्रेशन जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी और रजिस्ट्रेशन करते वक्त किसान को उसकी फसल को किस मंडी में खरीदा जाए यह भी नोटिफिकेशन हो जाएगा|
मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन 2023

Meri Fasal Mera Byora Registration Open For Dhan Kharid: Haryana government invites the application form for the Kisan panjikaran, farmer registration at fasal.haryana portal. Farmers can register themselves through online. This is a joint collaboration started by Haryana state Agriculture Marketing board and citizen resources information department. Haryana government has taken a recommendable step for farmer welfare. For more details you have to read out the whole Article “Meri Fasal Mera Byora Registration” kindly check below mentioned details.
Meri Fasal Mera Byora Portal 2023 Haryana government has taken recommendable steps towards upliftment of state farmers. Haryana government has introduce Meri Fasal Mera Byora portal. On this portal farmers are able to get various information regarding Kisan registration and minimum support price for their produce. In this article we will share you complete information regarding Meri fasal Mera byora Kisan registration. Also you are able to get latest information that announced by Haryana Government for the farmers.
Haryana government has started a joint collaboration with agriculture and farmer welfare department for Meri Fasal Mera Byora. Farmers of Haryana can register at fasal.haryana.gov.in portal. On this web portal state farmers will get complete information regarding MY CROP MY REPORT. And haryana government is going to provide various benefits to the farmers like insurance cover and Production plan. All the farmers are requested to submit their application before the last date of please visit your nearest common service centre.
Meri Fasal Mera Byora last date

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 5 अक्टूबर से सीमांत किसानों के लिए पंजीकरण दोबारा से शुरू किया जाएगा| तथा हरियाणा सरकार के द्वारा धान की निर्धारित प्रति एकड़ उत्पादकता को 25 क्विंटल से बढ़ाकर 30 क्विंटल तक किया गया है| सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद फसलों की खरीद जोर-शोर से शुरू कर दी गई है| अब तक तमिलनाडु कर्नाटक महाराष्ट्र तेलंगाना और हरियाणा से 14 लाख मैट्रिक टन से अधिक दलहन और तिलहन की खरीद की जा चुकी है| इसके अलावा शनिवार से हरियाणा और पंजाब में खरीद धान की खरीद शुरू हो गई थी|
हरियाणा कृषि विभाग के कूपन निर्देशक डॉ आत्माराम गोदारा की अध्यक्षता में जिला के सभी खंड कृषि अधिकारी की बैठक हुई| तथा इस बैठक में डॉक्टर आत्माराम गोदारा ने खादी उत्पादों के बारे में दांत से जानकारी ली| इसके साथ ही कृषि उपनिदेशक डॉ गोदारा ने खंड कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने कार्य क्षेत्र मैं मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीयन करवाने के लिए जागरूक करें| इसके साथ ही यह भी बताएं कि भी अपना परिवार पहचान पत्र को बैंक का विवरण पोर्टल पर सही-सही दर्ज कर ताकि रवि फसल की खरीद समय पर हो सके तथा किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए|
मेरी फसल मेरा ब्यौरा एक ऑनलाइन पोर्टल है जहां पर किसानों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसान अपनी फसल से संबंधित जानकारी अपडेट करते हैं तथा उसे उचित मूल्य पर भेज सकते हैं. इस पोर्टल पर किसान अपनी बर्बाद हुई फसल से संबंधित सहायता राशि भी प्राप्त करते हैं. Meri fasal portal kisan रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है.
Meri Fasal Mera Byora 2023 Last date for registration
Meri fasal Mera byora registration portal is a dedicated portal that launched by Haryana Government. On this portal farmers are able to access services related to their Fasal. We all know that state governments by crop from farmers at minimum support price (MSP). If you want to avail the benefits of Meri Fasal Mera byora portal then you have to complete your registration first. Also you are able to access many online services on this dedicated portal.
Haryana Meri fasal Mera byora is a great initiative that started by Haryana Government. Under this scheme government in to provide complete information about agriculture equipment subsidy. In simple word government aims to provide subsidy on agriculture equipment. Under this scheme government aims to provide benefits to the farmers of 07 lakh 26 thousand. In this article you will get complete information about registration procedure and eligibility criteria.
हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने कहा कि किसानों को एक ही जगह पर सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण की सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए | पोर्टल मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अब तक 7 लाख 26 हजार से अधिक किसान अपना पंजीकरण करा चुके हैं | हरियाणा सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि हरियाणा के हर किसान के बाजरे के हर धाम की 1950 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद होगी यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी का कहना है | पंजीकृत किसानों को हरियाणा सरकार की ओर से ₹10 प्रति एकड़ के हिसाब से प्राप्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी |
हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा किसानों के लिए एक Meri Fasal Mera Byora की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत जमीन कितनी बैंक विवरण कपास धन तथा बाजरा सोयाबीन की खरीद ऑनलाइन की जाएगी| Meri Fasal Mera Byora के लिए राज्य सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है योजना किसान और कृषि मंत्रालय को प्रदान की गई है | Mari Fasal Byora को शुरू करने का एकमात्र मुख्य उद्देश्य राज्य में किसानों को प्राकृतिक आपदाओं तथा अन्य काम जैसे कि बीज एवं कृषि उपकरण खरीदना यह सब जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जाएगी |

मेरी फसल मेरा ब्यौरा गेट पास 2023
Meri Fasal Mera Byora online registration Today Update: हरियाणा सरकार ने आज से राज्य से बाहर के किसानों के लिए धान की खरीद हेतु मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण खोल दिया गया है| तथा इस निर्णय के बाद अब धान खरीद सीजन के दौरान दूसरे राज्य के किसानों को भी अपनी फसल को बेचने में मदद मिलेगी| Meri Fasal Byora Registration are now open for dhan kharid. खरीद सीजन के दौरान आज मंडियों में 834000 क्विंटल से ज्यादा धान पहुंचा जिसमें से 48000 क्विंटल से ज्यादा की खरीद की गई| इसके अलावा 56000 क्विंटल से ज्यादा बाजरे में से 4000 क्विंटल से ज्यादा की खरीद की गई है|
Haryana government recently increase the registration last date for Haryana meri Fasal Mera Bora. Any farmer who wants to enroll themselves under meri fasal meri byora scheme. Then they can register themselves below provide guidelines. State Government of Haryana has taken a commendable step to improve the financial condition of farmers.
योजना का नाम | मेरी फसल मेरा ब्यौरा |
शुरू की गई योजना | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
योजना का क्षेत्र | समस्त ( हरियाणा) |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-2060 |
पंजीकरण | ऑनलाइन आवेदन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.fasalhry.in/ |
योजना की देखरेख | किसान और कृषि मंत्रालय हरियाणा |
Meri Fasal Mera Byora का उद्देश्य
हरियाणा सरकार के द्वारा किसानों के हित में सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण के समय सीमा को बढ़ा दिया गया है| Haryana Meri Fasal Byora, को अन्नदाता खुशहाली हरियाणा सरकार का ध्याय मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई| जैसा कि हम सब जानते हैं हरियाणा सरकार के विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं और ऑनलाइन पोर्टल चलाए गए हैं. कुछ समय पहले हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा मेरी फसल मेरा ब्योरा ऑनलाइन पोर्टलको शुरू किया गया. ऑनलाइन पोर्टल को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देना है. फसल का उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा.
मेरी फसल पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से अपनी फसल का ब्यौरा तथा उससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं हरियाणा सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं शुरू की गई हैं. Meri Fasal Mera Byora Registration के माध्यम से आप पंजीकरण कर सकते हैं और विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं.

- बाजरे के लिए अंतिम तिथि:
- अन्य खरीफ फसलें:
- कब तक पोर्टल पर Fasal.haryana.gov.in पर 7.80 Lakh किसानों ने 43,08,000 एकड़ भूमि का पंजीकरण किया गया|
आज हम आपको हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राज्य के किसानों के लिए चलाई जा रही एक नई योजना जिसका नाम “Meri Fasal Mera Byora” की जानकारी देने जा रहे हैं | जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राज्य के किसानों को समृद्ध बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है जिसके लिए उन्हें एक नारा भी रखा है|जिसका नाम ” समृद्ध किसान- हमारी पहचान” रखा गया है | Meri Fasal Mera Byora में आपको कृषि संबंधित जानकारियां समयबद्ध तरीके से पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जाएंगी |
मेरी फसल मेरा ब्यौरा लिस्ट
बहुत से किसान है जो कि मेरी फसल मेरा ब्योरा लिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. Fasal.haryana.gov.in के पोर्टल पर जाकर आपको पंजीकरण करना होगा. उसके बाद आप आसानी से मेरी फसल मेरा ब्यौरा लिस्ट और स्टेटस की जांच कर सकते हैं. हरियाणा सरकार के द्वारा किसानों को उनकी फसल से संबंधित जानकारी तथा खरीद से संबंधित पंजीकरण करने के लिए Meri fasal Mera byora registration portal को शुरू किया है.
हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर आप आज ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं| हरियाणा सरकार के द्वारा किसानों की खरीफ की फसल तैयार होने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीयन करवाना होता है| जिसके अंतर्गत सरकार किसानों से मंडी में फंसे खरीदी के लिए पंजीयन करवाती है| हरियाणा सरकार ने राज्य के बाजरा उत्पादक किसानों के हित में अहम निर्णय लेते हुए Meri Fasal Mera Byora Portal पर पंजीकरण करवाने के लिए सीमा बढ़ा दी गई है तथा वाड्रा के अतिरिक्त अन्य खरीफ की फसलों के पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है|
हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसानों की अंतिम तारीख 25 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी है कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीत कौशल ने बताया कि अब तक मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 4.83 lakh किसानों द्वारा 25.65 lakh एकड़ का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है| जैसा कि हम सब जानते हैं हरियाणा सरकार के द्वारा Meri Fasal Mera Byora Portal का शुभारंभ 5 जुलाई के मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा किया गया| इस पोर्टल पर किसान अपनी फसल से संबंधित जानकारी अपलोड कर खेती किसानी से जुड़ी राज्य की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं| यह जमीन के रिकॉर्ड के साथ एकीकृत कि किसान अपनी निजी जमीन पर बॉय की फसल का ब्यौरा प्रदान करता है. इसी के आधार पर उसकी फसल उपज की खरीद तय होती है| हरियाणा सरकार के द्वारा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल का शुभारंभ किसानों को एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं का लाभ तथा समस्या निवारण के लिए किया गया| किसानों की खेती किसानी से संबंधित जानकारियां समय-समय पर मिलेंगी| खाद, बीज, ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर मिल सकेगी|
जैसा कि हम सब जानते हैं कार के द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का शुभारंभ किया गया इसके अंतर्गत राज्य के किसान पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद खेत का ब्यौरा प्राप्त कर सकते हैं| किसानों के लिए सरकार के द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिसके अंतर्गत किसान लाभ प्राप्त कर पाएंगे| कहां पर हुई जानकारी के अनुसार fasal.haryana.gov.in portal पर अब तक तक 8 lakh से अधिक किसानों ने 43 lakh acres भूमि का पंजीयन करवाया है|
खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य
धान (ग्रेड ए) 1888 रुपए
धान (सामान्य) – 1868 रुपए
बाजरा – 2150 रुपए
ज्वार -2620 रुपये
मक्का- 1850 रुपये
सोयाबीन- 3880 रुपये
अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीयन किस तरह करें को ध्यानपूर्वक पढ़ें|
Meri Fasal Mera Byora Last date for registration
जैसा कि हम सब जानते हैं हरियाणा सरकार के द्वारा मेरी फसल मेरा निर्माण के अंतर्गत आवेदन करने की तिथि के अंदर ही राज्य के किसानों को आवेदन करना होता है. राज्य के आशीर्वाद से किसान है जो कि अभी तक मेरी फसल मेरा ब्योरा में आवेदन नहीं करवाया है तथा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं. Meri Fasal Mera Byora Scheme 2022 के अंतर्गत योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. मेरी फसल पोर्टल पर किसानों की फसल का पंजीकरण उन्हें अंतिम तिथि से पहले करना होगा. प्रदेश के सभी किसानों की फसलों का पंजीयन करने के उद्देश्य से फसल रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू कर दिए गए हैं.
- पंजीकरण – Meri Fasal Mera Byora से किसानों का पंजीकरण, फसल का पंजीकरण और खेत का ब्यौरा किया जाएगा |
- सरकारी सुविधाएं – अब किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक अनूठा प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया गया है |
- कृषि संबंधित जानकारियां – इस पोर्टल पर राज्य सरकार द्वारा कृषि संबंधी जानकारियां उपलब्ध करवाई गई हैं |
- सब्सिडी का प्रावधान – राज्य सरकार द्वारा खाद्य, बीज, एवं कृषि उपकरण सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी |
- बिजाई एवं कटाई – योजना के अंतर्गत फसल का बिजाई एवं कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारियां भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जाएंगी |
- प्राकृतिक आपदा – दोस्तों प्राकृतिक आपदा आ जाने पर किसानों को दी जाने वाली राहत राशि भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जाएगी |
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लाभ (Benefits)
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन से राज्य के किसानों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
- योजना के अंतर्गत राज्य में प्राकृतिक आपदा आ जाने पर किसानों को दी जाने वाली राहत राशि भी इस फोटो से उपलब्ध करवाई जाएगी |
- राज्य के किसानों को अन्य दफ्तरों यानी कि सरकारी दफ्तरों में इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जाना ना पड़े बस इसी एक उद्देश्य से योजना की शुरुआत की गई है
- सरकार ने इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत भी की गई है जहां पर आप कॉल करके योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
जरूरी दस्तावेज
New Updates:- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा 5 जुलाई 2019 को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल की शुरूआत कर दी गई है Meri Fasal Meri Byora का लाभ राज्य के किसानों को फसल का पंजीकरण पेशी संबंधित उपकरण खरीदने के लिए किया जा सकता है योजना के अंतर्गत फसल का विचार एवं कटाई का समय मंडी संबंधित जानकारियां आप सब को इस पोर्टल के जरिए प्रदान कर दी जाएंगी| Meri Fasal Mera Byora को शुरू करने का उद्देश्य राज्य में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है|
- आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- बोई गई फसल का नाम
- खेती करने का क्षेत्र
- बैंक खाता नंबर
- मोबाइल नंबर
Meri Fasal Mera Byora Registration
मेरी फसल मेरा ब्यौरा की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा 5 जुलाई 2019 को की गई थी| कोरोना वायरस की महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों को फसल को घर से बेचने की सुविधा भी प्रदान की गई है इस पोर्टल के जरिए आप अपनी फसल को बेचा जा सकता है| अधिक जानकारी के लिए लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ लीजिए|
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन का लाभ लेने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

- इसके पश्चात आपको होम पेज पर ” पंजीकरण” पर क्लिक करना है |

- अब आपको वहां पर अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर भरना पड़ेगा |

- फिर आपको वहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा |
- इस पंजीकरण फॉर्म में पहले आपको निम्नलिखित विवरण को भरना होगा फिर आप वहां पर सबमिट बटन पर क्लिक करें |
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण फॉर्म का प्रिंट कैसे करें?
नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से आप आसानी से फसल ब्यौरा पंजीकरण फॉर्म का प्रिंट कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा|
- अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद आपको पंजीकरण करेगा बटन दिखाई देगा|
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको प्रिंट फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा|
- इस विकल्प का चुनाव करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा|
- जहां पर आपको पूछी गई विवरण जैसे कि:
- आपका नाम
- मोबाइल नंबर
- खाता संख्या
- ऊपर लिखित जानकारियों को भरने के बाद प्रिंट करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसका आप प्रिंट आउट (Print Out) आसानी से ले सकते हैं|
मंडी में फसल लाने का अनुमानित सप्ताह कैसे चुने?
राज्य के जो लाभार्थी किसान मंडी में फसल आने के लिए अपना अनुमानित सप्ताह सुनना चाहते हैं वो नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें|
- सबसे पहले आपको Meri Fasal Mera Byora Haryana की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको “मंडी में फसल लाने का अनुमानित सप्ताह चुने” के विकल्प का चुनाव करना होगा|
- इसके बाद आपके सामने एक फोन खुल जाएगा जहां पर आपको अपना किसान मोबाइल संख्या तथा चित्र में दिए गए शब्द को भरना होगा|
- इसके बाद मंडी में फसल लाने का अनुमानित सप्ताह आपके सामने आ जाएगा|
मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हरयाणा गेट पास सूची कैसे देखें?
यदि आप मेरी फसल पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हरियाणा गेट पास की सूची देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा|
- अब आपको होम पेज पर “मंडी बार गेट पास सूची” के ऑप्शन का चुनाव करना है|
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको पूछेंगे जानकारी जैसे कि:
- डिस्ट्रिक्ट
- फसल
- मंडी
तथा संबंधित तारीख का चुनाव करना है| अब आपके सामने मंडी बार गेट पास सूची प्रदर्शित हो जाएगी
Meri Fasal Mera Byora Portal पर बैंक का विवरण कैसे बदलें?

- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर “बैंक का विवरण कैसे बदलें” के ऑक्शन का चुनाव करना है|

- अब आपके सामने एक नया फोन खो जाएगा जहां पर आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि:

- मोबाइल नंबर
- कैप्चा कोड
- सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद जारी रखें बटन पर क्लिक करें|
- इसके बाद आप अपने बैंक का विवरण आसानी से बदल सकते हैं|
Meri Fasal Mera Byora last date
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन 2022 last date चेक करने के लिए आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा.
- अधिकारिक नोटिफिकेशन के सेक्शन में आपको last date for Meri Fasal Mera Byora registration 2022 के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
- जैसे ही सरकार के द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा की जाती है तो मेरी फसल मेरा ब्योरा लास्ट डेट के बारे में जानकारी यहां पर भी प्रदान की जाएगी.
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल 2023 गेट पास की तिथि कैसे बदलें?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा|
- अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर “गेट पास की तिथि बदलें” के ऑप्शन का चुनाव करना है|
- अब आपके सामने एक नया फोन खुल जाएगा जहां पर पूछेगी जानकारियां जैसे के मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें|
- सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद जारी रखें बटन पर क्लिक करें|
- इस तरह आप आसानी से अपने गेट पास की तिथि बदल सकते हैं|
Important Links:
Haryana Govt. Sarkari Yojana – Get Here
Meri Fasal Mera Byora FAQs
This portal launched by haryana government.
Complete details about fasal.haryana.gov.in portal on same page.
Yes, complete information regarding fasal.haryana.gov.in.
You can check your fasal information at fasal.haryana.gov.in portal
Yes, complete procedure described on same page in easiest steps.
Haryana State Government, CM Manohar Lal Khattar.
अंत में दोस्तों आज हमने आपको “मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन” की जानकारी दी उम्मीद करते हैं | आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं | हम आपके प्रश्नों का अवश्य उत्तर देंगे धन्यवाद पोस्ट को शेयर करना ना भूले |