नमस्कार दोस्तों!!! आप के लिए हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की शुरुआत की गई योजना का नाम “Mistry Haryana Portal” रखा गया है| हरियाणा सरकार द्वारा तय किए गए आंकड़ों के अनुसार अभी तक 7000 से अधिक युवा योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं| अपने आर्टिकल के माध्यम से Mistry iti haryana portal के लिए जरूरी पात्रता, योजना का उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज तथा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें यह सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक प्रसार पूर्वक पढ़ लीजिए|
Haryana Government and department of skill development and industrial training as introduce Mistri ITI Haryana portal. We all know that Haryana government has has taken various significant steps to encourage unemployed youth to get skill based training through 172 govt. ITIs and 246 private ITIs under craftsman training scheme. Engineering and non engineering trade courses of 1 and 2 years duration are being Run in this ITIs. Candidates can download Mistri Haryana application to get complete information regarding Mistry Haryana ITI Portal.
ई-सचिवालय पोर्टल व मिस्त्री हरियाणा एप देगा युवाओं को कौशल संबंधित रोजगार की जानकारी प्रदान करेगा| रोजगार एंप्लॉयमेंट विभाग के रोजगार पोर्टल एवं को सेंटर शुभारंभ करने के साथ-साथ कौशल विकास एवं औद्योगिक विभाग के “मिस्त्री हरियाणा” ऐप को लांच भी कर दिया गया है इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है| मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के युवाओं को उनके कौशल विकास के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार विभाग के रोजगार पोर्टल एवं कॉल सेंटर के शुभारंभ किया गया है इसके अतिरिक्त मिस्त्री हरियाणा पोर्टल के जरिए आईटीआई पास युवाओं को रोजगार दिया जाएगा|
About Mistry Haryana Portal
Mistry Haryana portal launched by state Government. And main objective of this portal to provide job opportunities to the ITI candidate of Haryana. Under this Mistry Haryana Portal, government aims to provide latest job opportunities to the ITI pass candidates. All services available on mistry ITI Haryana Portal are online, to get job opportunities candidate have to register yourself. In this article we will share you complete information about Mistry Haryana portal eligibility criteria, document required etc.

मिस्त्री हरियाणा पोर्टल को शुरू करते हुए हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक नारा दिया जिसका नाम “हर युवा को रोजगार देने का लक्ष्य जब होगा पूरा मिस्त्री हरियाणा पोर्टल” लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आईटीआई पास युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए इस पोर्टल की शुरूआत की गई है| जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपनी कल्याणकारी योजनाओं के लिए जाने जाते हैं राज्य के आईटीआई युवा पास युवाओं को जल्द से जल्द नौकरी मिल सके बस इसीलिए इस पोर्टल की शुरूआत की गई है|
पोर्टल का नाम | Mistry Haryana |
शुरू किया गया पोर्टल | मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा |
अभी तक कुल आवेदन | 7000+ |
योजना का क्षेत्र | समस्त हरियाणा |
लाभार्थी | राज्य के युवा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | mistry.itiharyana.gov.in |
Haryana Mistry Portal शुरू करने का उद्देश्य
Mistry iti haryana portal, government of Haryana has a started listing of qualified ITI pass out in the trade of electrician plumber trades etc. This is a unified database of technique in the state of Haryana. mistry iti haryana portal aims to citizen to the search technicians as per their requirement so that the citizen can easily get the service provider near the location. If you want to know more service available on Mistry Haryana Portal, then read out the whole article carefully.
इस तरह के पोर्टल को शुरू करने का एकमात्र मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है| राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा सके तथा उन्हें रोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाया जा सके| योजना की शुरुआत की गई है| राज्य के आईटीआई पास युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए Mistry ITI Haryana Portal की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा की गई| ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा सके| इस पोर्टल के जरिए राज्य के आईटीआई पास युवक जैसे कि इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, वायरमैन, एसी रिपेयर,कारपेंटर, रेफ्रिजरेटर रिपेयर एंड ब्यूटी पार्लर जैसे आईटीआई पास युवा योजना के लिए पात्र होंगे|
हरियाणा मिस्त्री पोर्टल का लाभ
- ऑनलाइन रोजगार – राज्य के युवाओं को अब रोजगार प्रदान करने के लिए किसी भी तरह से कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है घर पर ही इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
- आईटीआई पास युवा – इस योजना के लिए आईटीआई पास युवा पात्र होंगे|
- लाभार्थी – इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, वायरमैन, एसी रिपेयर,कारपेंटर, रेफ्रिजरेटर रिपेयर एंड ब्यूटी पार्लर जैसे आईटीआई पास युवा योजना के लिए पात्र होंगे|
Mistry Haryana Portal पात्रता
- योजना का लाभ केबल हरियाणा राज्य के स्थाई नागरिक ले सकते हैं|
- इस योजना के लिए केवल आईटीआई पास युवाओं को पात्र माना जाएगा|
- Mistry ITI Haryana Portal का लाभ लेने वाले लाभार्थी बेरोजगार होना चाहिए|
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- हरियाणा बोनाफाइड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
हरियाणा रोजगार पोर्टल: Job Fair | Haryana Rojgar Portal
मिस्त्री हरियाणा पोर्टल ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
दोस्तों यदि आप Mistry Haryana का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करना होगा:-
- Mistry Haryana Portal का लाभ लेने के लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|

- यहां पर आपको Search Technician (Mistry) का ऑप्शन दिखाई देगा|
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर विभिन्न जानकारियां जैसे कि – Technician Type,Select District,Select Tehsil,Select Village/City का चयन करना होगा|

- इसके बाद आप Search बटन पर क्लिक करें|
आपको नवीनतम एरिया में जहां भी आईटीआई पास युवाओं की जरूरत है वहां की जानकारी प्रदान कर दी जाए|
हरियाणा मिस्त्री पोर्टल हेल्पलाइन नंबर
दो तो हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को अधिक लाभ मिलने के लिए यदि Mistry Haryana Portal Registration में किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे|
- Toll Free Helpline Number :– 1800-180-4424 (MON-FRI 9AM-5PM)
Haryana Mistry Portal Mobile App
दोस्तों हरियाणा सरकार द्वारा मोबाइल ऐप भी जारी की गई है जहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं|
- Mistry Haryana का लाभ लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- यहां पर आपको Download Android App का ऑप्शन दिखाई देगा|
- वहां पर क्लिक कर दीजिए|
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर यह ऐप डाउनलोड करनी होगी जो कि आप जानते होंगे|
Frequently asking Questions By our Visitors
Ans- Haryana state government.
Ans- on this web portal, government aims to provide job opportunities for iti students.
Ans- if you wants to know complete details read out whole article till end.
अंत में दोस्तों आज हमने आपको “हरियाणा मिस्त्री पोर्टल” की जानकारी दी आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का अवश्य उत्तर देंगे धन्यवाद पोस्ट को शेयर करना ना भूले|