मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना 2022: Mukhyamantri Doodh Uphaar Yojana

हरियाणा गवर्नमेंट के द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर महिला एवं किशोरी सम्मान योजना और मुख्यमंत्री उपहार योजना का शुभारंभ किया गया| योजना के अंतर्गत ग्राम सर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सैनिटरी नैपकिन एवं फोर्टीफाइड सुगंधित मिल्क पाउडर को घर-घर जाकर को वितरित किया जाएगा| Mukhyamantri Doodh Uphaar Yojana का शुभारंभ हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा किया गया| आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किस तरह आप Mukhyamantri Doodh Uphaar Yojana के अंतर्गत सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर का लाभ उठा सकते हैं| इसके साथ साथ हम इस तरह आप महिला एवं सम्मान योजना के तहत बीपीएल परिवार की महिलाओं को लाभ मिलेगा|

Mukhymantri dudh Uphar Yojana, haryana government, manohar Lal Khattar has introduced mukhymantri doodh Uphar Yojana. Under this scheme anganbadi worker is going to distribute sanitary napkins and fortified sugandhit milk powder. Scheme started by Haryana Government for the pregnant women and newly born child. This will provide them nutritious food items through anganbadi worker.

Mukhyamantri Doodh Uphaar Yojana 2022

Doodh Upahar Yojana started by Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar. With the implementation of mukhymantri dudh Uphar Yojana, there are across 9.03 lakh children’s will get benefit. Haryana CM Milk Gift Scheme children of age 1 to 6 age will get complete benefits. Also with the implementation of Mukhymantri doodh Upahar Yojana, there are across 2.95 lakh pregnant women will get benefits. In this article we will help you and share you complete information regarding Mukhymantri doodh Upahar Yojana.

Mukhyamantri Doodh Uphaar Yojana

जैसा कि हम सब जानते हैं हरियाणा सरकार के द्वारा आए दिन बहुत सी नई सरकारी योजनाओं का शुभारंभ किया जाता है| मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 5 अगस्त को महिला एवं कृषि सम्मान योजना और मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ के द्वारा किया जाएगा| Mukhyamantri Doodh Uphaar Yojana के अंतर्गत ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सैनिटरी नैपकिन एवं फोर्टीफाइड संबंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर को घर-घर जाकर वितरित किया जाएगा|

Overview of Mukhyamantri Doodh Uphaar Yojana

योजना का नाम – मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना
शुभारंभ – मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी
लाभ – सैनिटरी नैपकिन एवं फोर्टीफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर
राज्य – हरियाणा
वितरण – आंगनवाड़ी केंद्र

मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना 2022 के अंतर्गत मुख्य लाभ

Haryana Mukhyamantri Doodh Uphaar Yojana के अंतर्गत बच्चों एवं माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए दूध उपहार योजना का शुभारंभ किया गया| इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार बच्चों तथा माताओं को आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिए फोर्टीफाइड संबंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर वितरित किया जाएगा| आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों गर्भवती महिलाओं को दूध पिलाने वाली माताओं को सप्ताह में 6 दिन 200 मिलीलीटर प्रतिदिन फोर्टीफाइड संबंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाएगा| इसके साथ ही लाभार्थियों को उपलब्ध करवाया जाने वाला दूध 6 प्रकार के सवाद जैसे चॉकलेट, गुलाब, इलायची, वनीला, प्लेन एवं बटरस्कॉच इत्यादि में प्रदान किया जाएगा|

हरियाणा मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के अंतर्गत 1 से 6 वर्ष के 09 लाख बच्चे तथा 2.95 लाख गर्भवती को दूध पिलाने वाली माताएं लाभान्वित होंगी| Mukhyamantri Doodh Uphaar Yojana कम से कम 300 दिन फोर्टीफाइड संबंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर वितरित किया जाएगा| यस किस मिल पाउडर विटामिन एवं विटामिन डी-3 भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मापदंडों के अनुसार फोर्टीफाइड किया गया है| जैसा कि हम सब जानते हैं दूध एक संपूर्ण आहार है तो इसमें प्रोटीन कैलरी कैल्शियम मैग्नीशियम इत्यादि विटामिन युक्त होते हैं|

Mukhyamantri Doodh Uphaar Yojana लाभ कैसे प्राप्त करें?

हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के अंतर्गत 216 करोड रुपए कब करेगी जिसके अंतर्गत फोर्टीफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर देने का निर्णय किया गया| इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति में भी सुधार आएगा| तथा हरियाणा डेयरी विकास कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड द्वारा वर्ष में लगभग 7200 मीट्रिक टन दूध योजना के अंतर्गत ग्राम स्तर पर उपलब्ध करवाया जाएगा| यह संस्थाएं हरियाणा के प्राथमिक स्कूलों में पहले से ही फोर्टीफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर की योजना लागू कर रहे हैं| दूध तैयार करने के लिए बीटा हरियाणा डेयरी विकास कॉरपोरेशन फेडरेशन लिमिटेड द्वारा जिला एवं ब्लाक स्तर पर कर्मचारियों वीडियो प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है| ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर को विभाग के प्रशिक्षित अधिकारी कर्मचारी द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है|

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना: आवेदन

मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के मुख्य लाभ

  • Mukhyamantri Doodh Uphaar Yojana के अंतर्गत लगभग 2.95 लाख गर्भवती महिलाओं को लाभ प्राप्त होगा|
  • योजना के अंतर्गत लगभग 1 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के 09.03 लाख बच्चों को कार्यक्रम का लाभ मिलेगा|
  • फोर्टीफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर, मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के अंतर्गत 10 वर्ष में कम से कम 300 दिन वितरित किया जाएगा|
  • योजना का लाभ आगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा लाभार्थियों को उनके घर घर जाकर प्रदान किया जाएगा|
  • मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के अंतर्गत फोर्टीफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर, राज्य के 25662 आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा|

Important Link-

Official Announcement – Click Here

Final Words:- मुझे आशा है मेरे द्वारा प्रदान की गई जानकारी Mukhyamantri Doodh Uphaar Yojana के अंतर्गत आपको पसंद आई होगी| यदि आप इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहिए|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *