(cgschool.in) CG Padhai Tuhar Dwar Portal 2022: Registration Form

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा CG Padhai Tuhar Dwar Portal (पढ़ाई आपके द्वार) योजना का शुभारंभ किया गया| सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल का शुभारंभ विद्यार्थी और शिक्षक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान ना हो सके| आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किस तरह आप Padhai Tuhar Dwar Registration कर सकते हैं| जैसा कि हम सब जानते हैं ड्रेस में कोविड-19 महामारी के चलते हुए बहुत से स्कूल बंद है जिसके कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है| इसी बात को मध्य नजर रखते हुए Padhai Tuhar Dwar Registration portal का शुभारंभ किया गया|

Government of Chhattisgarh had introduce CG Padhai Tuhar Dwar Portal. On this web portal both students and teachers enroll themselves and get study material. This portal is designed and developed by CG government for the students through which their education is not harmed by at any cost. Today in this article we will share you complete information regarding Chhattisgarh CG Padhai Tuhar Dwar Portal.

Padhai Tuhar Dwar Portal Registration

CG Padhai Tuhar Dwar Portal

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर (पढ़ाई आपके द्वार पर) Portal का शुभारंभ किया गया जिससे कि राज्य के सभी स्कूली बच्चों और अध्यापक भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और यह देश में शिक्षा के माध्यम से बच्चों को पढ़ा सकते हैं| पढ़ई तुंहर दुआर (Padai Tuhar Dwar Portal) का मुख्य उद्देश्य E-क्लासरूम, स्टडी मैटेरियल, शैक्षणिक खेल, होमवर्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है| Chhattisgarh Padhai Tuhar Dwar portal पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम और विषय सामग्री उपलब्ध है| जिस पर कुछ ही दिनों में बारहवीं तथा 11वीं कक्षा को भी जोड़ा जाएगा| छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा cgschool.in portal शुरू होने के बाद ही सिर्फ एक दिन में ही राज्य के 22 लाख स्कूली बच्चे और 02 लाख स्कूल शिक्षक जुड़ चुके हैं|

Overview of Chhattisgarh Padhai Tuhar Dwar

  • योजना का नाम – पढ़ई तुंहर दुआर
  • राज्य – छत्तीसगढ़
  • शुभारंभ – छत्तीसगढ़ सरकार
  • मुख्य लाभ -E-क्लासरूम, स्टडी मैटेरियल, शैक्षणिक खेल, होमवर्क
  • मुख्य उद्देश्य – राज्य के शिक्षक तथा विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
  • अधिकारी वेबसाइट – cgschool.in

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल के मुख्य लाभ

CG Padhai Tuhar Dwar Portal, state Government of Chhattisgarh has introduced padhai tuhar dwar portal this portal has introduced for teachers and students so that they are able to get study material. There are various information that are available on Chhattisgarh padhai tuhar dwar portal. If you want to make registration at padhai tuhar dawar portal then follow below mentioned guidelines.

जैसा कि हमने आपको बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल के उद्देश्य से बच्चों को e-classroom तथा अन्य उपलब्ध करवाई जा रही हैं| तथा ऑफिशल पोर्टल के शुरू होने के बाद राज्य के बहुत से स्कूली छात्र तथा अध्यापक इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं| जल्द ही प्रदेश के लाखों बच्चे इस पोर्टल से जोड़े जाएंगे और घर बैठे ही होने कक्षाओं की पूरी पढ़ाई कराई जाएगी| आज हम आपको अपने जिले के माध्यम से बताएंगे कि किस तरह आप पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम से उन्हें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा Padhai tuhar dwar portal बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर ना पड़े उसके लिए शुरू किया गया| जैसा कि हम सब जानते हैं सरकार के द्वारा राज्य में ऐसी बहुत सी सुविधाएं शुरू की गई हैं जो कि अब ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हो रही| cg padai tuhar dwar portal के माध्यम से राज्य के बच्चे अब e-क्लासरूम तथा ऑफिशल पोर्टल के माध्यम से सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं| राज्य सरकार जल्द ही छात्र और अध्यापक इस पोर्टल पर अपना रजिस्टर पूरा कर चुके होंगे| हमारे इस लेख में आपको छत्तीसगढ़ पढ़ाई तूहार द्वार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होमवर्क तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पढ़ाई से संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे|

पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल मुख्य विशेषताएं –

  • इस पोर्टल पर सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि हिंदीभाषी यह राज्य के बच्चों के लिए है देश का कोई भी बच्चा इस पोर्टल पर जुड़कर स्टडी मेटेरियल का इस्तेमाल कर सकता है|
  • पढ़ई तुंहर दुआर छत्तीसगढ़ पोर्टल में ऑनलाइन क्लास कक्षाएं भी होंगी जन काला बच्चा किसी भी चीज को चुकाए बिना उठा सकते हैं|
  • इसमें स्कूल और कॉलेज के सभी विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे|
  • Padhai Tuhar Portal मैं स्कूल और कॉलेज के सभी विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे|
  • cgschool.in portal के माध्यम से स्टूडेंट किताबों को पीडीएफ फॉर्मेट में पढ़ पाएंगे तथा अपनी किताबों को डाउनलोड करके भी रख सकते हैं|
  • Chhattisgarh पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल के माध्यम से वीडियो तथा ऑडियो लेसन भी मौजूद हैं जिससे कि विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होगी|
  • CG school Portal के माध्यम से शिक्षक और बच्चे अपने घरों में बैठे ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ सकेंगे तथा अपने पढ़ाई से संबंधित प्रश्न उत्तर कर सकेंगे|
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बच्चे अपनी क्लास सेलेक्ट करके विषय का चयन भी कर सकते हैं|
  • छात्र-छात्राएं को ऑनलाइन होमवर्क भी इसी माध्यम से शिक्षकों में रखे द्वारा प्रदान किया जाएगा|
  • अपना होमवर्क दिखाने के लिए छात्र छात्राओं को ओपन फोटो मोबाइल से क्लिक करके अपलोड कर सकेंगे और टीचर पोर्टल में ही उनके नंबर की जांच कर सकेंगे|

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना

Padhai Tuhar Dwar Student Registration (विद्यार्थी पंजीकरण)

आज हम अपने जिले के माध्यम से बताएंगे कि इस फोटो में विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से किस तरह पकड़ कर सकते हैं|

  • सबसे पहले आपको स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट Tuhar Dwar के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा|
  • ऊपर पर जाने के बाद आपको विद्यार्थी पंजीयन के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इस पेज में आपको शिक्षा का प्रकार का चयन करना है तो छपरा मोबाइल नंबर भरकर ओटीपी प्राप्त करने के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • जिसके बाद पढ़ई तुंहर दुआर द्वारा विद्यार्थी पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा|
  • अब आपको इसमें फॉर्म में पूछेगी सभी जानकारी जैसे कि –
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पता
  • जिला
  • इन सभी जानकारियों को भरना होगा तो पंजेंट करेंगे ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद विद्यार्थी लॉग इन करना होगा था वह सीधे अपने Dashboard में पहुंच जाएगा|
  • विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई पूरी जानकारी मिल जाएगी कथा व अपने शिक्षकों के आदेश के अनुसार अध्ययन कर सकता है|

Padhai Tuhar Dwar Teacher Registration (टीचर पंजीकरण)

प्रदेश के जो भी शिक्षक छात्रों को पढ़ाने के लिए Padhai Tuhar Dwar portal पर registration करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैं|

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Chhattisgarh Padhai Tuhar Dwar आधिकारिक पोर्टल पर जाना हो|
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको शिक्षक पंजीयन के विकल्प का चुनाव करना होगा|
  • जिसके बाद आपके सामने शिक्षक पंजीकरण फॉर्म को भरना होगा|
  • सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी प्राप्त करेंगे बटन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का एक ओटीपी प्राप्त होगा| ओटीपी भरने के बाद आपके सामने शिक्षक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारियों को भरना होगा|
  • अपना पंजीकरण पूरा करने के बाद शिक्षक अपने लॉगइन आईडी का पासवर्ड के माध्यम से अपने डैशबोर्ड में जा सकता है|

How to download Padhai Tuhar Dwar app?

यदि आप विद्यार्थी और शिक्षक के लिए चलाई जा रही Padhai Tuhar Dwar application को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपने मोबाइल फोन के लिए डाउनलोड कर सकते हैं| हमारे द्वारा नीचे प्रदान किए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम से अभी आप अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं|

हेल्पलाइन नंबर –

Helpline No – 0771-2443696 ( 10 AM to 05 PM)

FAQs On Padhai Tuhar Dwar Portal

What is Padhai Tuhar Dwar Portal?

Ans- chhattisgarh government has introduced Padhai Tuhar Dwar portal.

What are the main benefits of Tuhar Dwar Portal?

Ans- on this portal students and teachers are able to get registered and get studies related information and material.

Is there any application fee for the registration on portal?

Ans- there is no application fee for the registration procedure on cgschool.in portal.

Final Words:– I hope you will get complete information regarding Padai Tuhar Dwar portal. For more updated information stay in touch with us and get latest information.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *