Punjab Labour Card online apply 2023 Check Status, 3000 labour

आज हम आपके लिए पंजाब सरकार द्वारा राज्य के श्रमिक तथा कर्मचारियों के लिए Punjab Labour Card Apply Online की शुरुआत की गई है| इस पोर्टल का नाम pblabour.gov.in रखा गया है| ई-लेबर पोर्टल के जरिए पंजाब सरकार राज्य के श्रमिकों तथा कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ इस पोर्टल के जरिए प्रदान किया जाएगा| राज्य का जो कोई भी नागरिक ऑनलाइन आवेदन करें e-Labour Punjab Portal के लिए पंजीकरण करवा सकता है आज मैं आपको अपने इस लेख के माध्यम से यह जानकारी प्रदान करेंगे कि किस तरह आप पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन घर पर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लेख को आप अंत तक विस्तार पूर्वक पढ़ लीजिए|

दोस्तों पंजाब सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र NIC मैं श्रम कानूनों और सुरक्षा स्वास्थ्य और श्रमिकों के कल्याण के लिए विशेष तौर पर इस तरह के पोर्टल की शुरुआत की गई है. इस ऑनलाइन ई-लेबर पोर्टल के माध्यम से पंजाब के श्रमिक विभिन्न तरह की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त कर पाएंगे| Punjab Labour Card online Apply का लाभ पंजाब राज्य के रजिस्टर पंजीकृत कर्मचारियों और श्रमिकों को प्रदान किया जाएगा|

ई-लेबर पोर्टल के जरिए पंजाब सरकार राज्य के सभी कर्मचारियों को तथा श्रमिकों को दी जाने वाली सहायता राशि उनके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर करेगी| पंजाब सरकार ने ऑनलाइन में लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए ई-लेबर पोर्टल की शुरुआत की है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी श्रमिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं|

Punjab Labour Card online apply

Punjab Labour Card Online Apply
Punjab labour card apply online

पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे, Punjab Labour Card Scheme के जरिए राज्य में श्रमिकों को उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का लाभ भी पोर्टल श्रमिकों को विभिन्न तरह की सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय पंजाब सरकार द्वारा किया गया है| इसके अतिरिक्त पंजाब सरकार का कहना है|

कि राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों तथा कर्मचारियों को दी जाने वाली सहायता राशि को श्रमिकों के सीधे बैंक अकाउंट में जमा किया जाएगा जिससे कि राज्य में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का निर्णय भी किया गया है. राज्य में श्रमिकों को आप सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस महामारी के कारण विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है राज्य में श्रमिकों को पारदर्शी तरीके से उनके पैसे उनके बैंक एकाउंट में जमा हो सके इसीलिए इस पोर्टल की शुरुआत की गई है|

Information Table of Punjab Labour Card Scheme

पोर्टल का नाम ईलेबर पोर्टल (Mazdoor Card online apply Punjab)
शुरू की गई योजना पंजाब श्रम विभाग द्वारा
लाभार्थी राज्य के श्रमिक
योजना का क्षेत्र समस्त पंजाब
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट pblabour.gov.in

पंजाब सरकार और लेबर डिपार्टमेंट के द्वारा pblabour.gov.in portal को शुरू किया है. इस पोर्टल को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी मजदूरों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एक प्लेटफार्म पर प्रदान करना है. इस पोर्टल पर आप जाकर punjab labor card status check online की प्रक्रिया को भी पूरा कर सकते हैं.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पहले राज्य के श्रमिकों को अपनी दिहाड़ी मजदूरी तथा अन्य तरह की योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर बार-बार लगाने पड़ते थे| जिससे कि राज्य में श्रमिकों को बार-बार समय की बर्बादी करनी पड़ती थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा ई-लेबर पोर्टल की शुरुआत कर अब राज्य के श्रमिक किसी भी साइबर कैफे तथा अन्य कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं|

Labour Card Apply Online

जिसके लिए उन्हें बार-बार सरकारी दफ्तरों में जाना नहीं पड़ेगा वह अब इंटरनेट के माध्यम से किसी भी जगह से आवेदन कर सकते हैं इससे श्रमिकों के समय की बचत होगी तथा उन्हें विभिन्न तरह की परेशानियों से लाभ मिलेगा राज्य में श्रमिकों को बेहतर जीवन प्रदान किया जा सके बस इसी एक उद्देश्य से e-Labour Punjab Portal की शुरुआत की गई है|

Punjab Labour Card Portal का लाभ

Punjab e labour Card worker are able to get registered on this Punjab e labour Card portal. State government of Punjab has introduced pblabour.gov.in portal on this web portal workers and employees are able to get various services. During this covid-19 pandemic, state government of Punjab has introduced labour registration portal. After registration on the portal state burger and employees are able to get various information and services.

Punjab e labour Card Registration, state government of punjab has launched pblabour.gov.in portal. On this portal, laborers and employees are able to make registration on this portal. Also eligible candidates are avail various government schemes benefits. In this article, we cover all aspects and provide step by step guidelines about Punjab Labour Card Status online.

As per information national Informatics centre has started punjab elabour portal for workers. With this online portal state butters are able to register themselves. Punjab labour registration portal started by Captain Amrinder Singh to provide complete benefits to the workers. Punjab state workers are available to get information regarding various welfare scheme that started by Punjab government. In this article we will share you complete registration and benefits of e labor portal.

Punjab Labour Card Form

  • राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आप किसी भी निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
  • ई-लेबर पोर्टल कि कुछ विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी जैसे कि निरीक्षण की रिपोर्ट देखने और डाउनलोड करने, वार्षिक रिटर्न दाखिल करने, ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से श्रम कल्याण योगदान प्रस्तुत करने, यह संयुक्त निरीक्षण आदि प्रक्रियाएं शामिल है|
  • पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए ई-लेबर पोर्टल से सभी रजिस्टर श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ उनके बैंक अकाउंट में सीधे प्रदान किया जाएगा|
  • पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे ई-लेबर पोर्टल का लाभ केवल पंजाब राज्य के रजिस्टर श्रमिकों को मिलेगा|
  • ई-लेबर पोर्टल के जरिए श्रमिक कर्मचारियों को पंजाब तथा राज्य कल्याण बोर्ड विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा|
  • बाहरी राज्यों से आए हुए श्रमिक जो पंजाब में काम करते हैं उन्हें Punjab e labour Card का लाभ नहीं मिलेगा|
  • पंजाब सरकार का कहना है कि ई-लेबर पोर्टल के जरिए श्रमिकों को बार-बार सरकारी सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे|

Punjab Labour Card के जरिए प्रदान की जाने वाली योजनाओं का लाभ-

  • ई-लेबर पोर्टल द्वारा पंजाब सरकार के रजिस्टर श्रमिकों को किन-किन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा उनकी जानकारी नीचे प्रदान की गई है|
  • वजीफा योजना : – Punjab e labour Card के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को पहली कक्षा से लेकर डिग्री पाठ्यक्रम के लिए 3,000 रुपए से लेकर 70,000 रुपए प्रति वर्ष प्रदान किए जाएंगे|
  • शगुन योजना: – पंजाब राज्य के पंजीकृत श्रमिक की दो बेटियों की शादी के लिए (शगुन योजना) के अंतर्गत 31,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी| अन्यथा यदि लड़की स्वयं पंजीकृत सदस्य है तो वह इस योजना के तहत अपनी शादी के लिए शगुन की हकदार होगी|
  • अंत्येष्टि सहायता योजना: –Punjab Labour Card Apply Online के अंतर्गत श्रमिक परिवार मैं किसी की मृत्यु होने पर पंजीकृत निर्माण श्रमिक या उसके परिवार के सदस्य के अंतिम संस्कार तथा अंतिम संस्कार पर होने वाले खर्च के लिए 20,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे|
  • साइकिल योजना :- पंजाब के निर्माण श्रमिकों के बच्चों को जो नवमी से 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं उन्हें मुफ्त साइकिल प्रदान की जाएगी|
  • विकलांग बच्चे की स्थिति पर:- यदि किसी निर्माण श्रमिक का बच्चा मानसिक रूप से विकलांग या विकलांग है तो उसे प्रतिवर्ष 20,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी|

Punjab Labour Portal Eligibility Criteria’s/Documents

  • Mazdoor Card online apply Punjab का लाभ केवल पंजाब के स्थाई पंजीकृत श्रमिकों को दिया जाएगा|

हमने ऊपर आपको विभिन्न तरह की योजनाओं की जानकारी दी है यह सभी योजनाओं का लाभ आपको इस पोर्टल (Mazdoor Card online apply Punjab) में प्रदान किया जाएगा|

  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • श्रमिक कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर

Punjab Labour Card Status Check online

अगर आप Punjab Labour Card Status देखना चाहते हैं तुम नीचे दिए गए आदेशों का पालन करके देख सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको Punjab Labour Card download की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर जाने के बाद “Punjab Labour Card status” ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • हम आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारियों दर्ज करने के बाद आसानी से Punjab Labour Card download कर सकते हैं.
Punjab Women 1000 Rs Scheme Registration
Punjab Kisan Rs 1500 Scheme 
Mahila Rasoi Kharcha Scheme 

दोस्तों यदि आप पंजाब के स्थाई निवासी हैं और आप ई-लेबर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर आप आवेदन कर पाएंगे:-

  • Punjab e labour Card का लाभ लेने के लिए आप पंजाब श्रम विभाग (ई-लेबर पोर्टल) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Create New Account का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस लिंक पर आप क्लिक कर दीजिए|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रदान होगा|
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी हुई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद उसे भर दीजिए|
  • ध्यान रखिए इसके साथ आपको अपनी जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने होंगे|
  • अंत में आप Submit के बटन पर क्लिक कर दे।
  • इस तरह आप पंजाब श्रमिक कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं|

पंजाब (ई-लेबर पोर्टल) हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों पंजाब सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों को यदि इस योजना के बारे में किस किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे|

  • Helpline Number:– 91-172-2211719
  • Email Id : – lcpboffice@gmail.com

Important Links:

Official website direct linkGet Here
Punjab State Govt SchemeGet Here

Mazdoor Card online apply Punjab FAQs

Which government launched Labour Card form?

Punjab state government.

How can I apply online for Punjab Labour Card scheme?

Complete application procedure information given on same page.

Can I check BOCW Labour Card Status punjab?

Applicants are able to check bocw labour card status on official website.

Who launched Punjab Labour Card online apply?

Punjab state government introduced Punjab Labour Card online apply.

अंत में दोस्तों आज हमने आपको पंजाब (ई-लेबर पोर्टल) Punjab Labour Card Status की जानकारी प्रदान की आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का अवश्य उत्तर देंगे धन्यवाद पोस्ट को शेयर करना ना भूले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *