(Online Form) RTE Rajasthan Admission 2023-24 Lottery Last Date

RTE Rajasthan Admission 2023-24 Online Form: नमस्कार दोस्तों!!! आज हम आपके लिए हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा (Rajasthan Education Departments) के द्वारा राज्य के गरीब परिवारों के बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में केंद्र एवं राज्य सरकार का एक सपना है कि राज्य के सभी बच्चे RTE के माध्यम से प्राथमिक स्तर की शिक्षाएं पूरी कर सके. राइट टू एजुकेशन योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के प्राइवेट स्कूलों में योग्य उम्मीदवारों यानी कि गरीब परिवारों के बच्चों को एडमिशन में सहायता करेगी. ताकि राजस्थान सरकार अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा सके. RTE Admission 2023-24 Rajasthan के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ लीजिए.

राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा rte admission 2023-24 के अंतर्गत जिसके अंतर्गत गरीब परिवार के बच्चों को प्राथमिक स्तर पर अपनी शिक्षाएं पूरी कर सकेंगे. RET एडमिशन के अंतर्गत राज्य के गरीब परिवार के बच्चों को एजुकेशन प्राइवेट स्कूलों में मिलती है. सरकार के द्वारा प्राइवेट तथा सरकारी स्कूलों में कुछ प्रतिशत आरक्षित किए जाते हैं जिसके अंतर्गत गरीब परिवार के बच्चे आसानी से एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं. RTE Rajasthan Admission के बारे में पूरी जानकारी हमारे इस पेज पर प्रदान की गई है.

RTE Rajasthan Admission 2023

RTE Admission 2022-23 Rajasthan

आप सभी जानते हैं कि राजस्थान सरकार द्वारा पार्टी राजस्थान ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा शुरू करने का निर्णय लिया गया है| rte rajasthan rajasthan के अंतर्गत राजस्थान के प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश के लिए राजस्थान राज्य के गरीब बच्चों के लिए 25% आरक्षण कोटा निर्धारित किया गया है. राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत राज्य के छात्रों को ऑनलाइन आरटीओ राजस्थान प्रवेश 2023 में आवेदन करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. RTE Admission Rajasthan 2023 के अंतर्गत योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके पश्चात योग्य उम्मीदवारों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा जिस भी उम्मीदवार का इसमें नाम होगा उसे राज्य के प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका मिलेगा.

Highlights of Rajasthan RTE Admission 2023

योजना का नाम आरटीई राजस्थान
शुरू की गई योजना राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के गरीब छात्र
उद्देश्य शिक्षा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in

RTE Admission Rajasthan 2023-24 Online Form

Under right to education act non Government schools have to preserve 25% seeds for economically weaker section in Rajasthan. Under right to education act government aims to provide free education up-to 8th class. Those parents who wants to enroll their children under rte rajasthan admission check eligibility criteria, required documents and other information.

We all know that there are many parents who belong to economically weaker section and cannot afford the children schooling in non Government schools. So government has launched rte rajasthan (right to education act) compulsory education to the candidates belong to economically weaker section and entire expenditure (free education).

इस योजना को शुरू करने का एकमात्र मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब परिवार के बच्चों को राज्य के प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने हेतु योजना की शुरुआत की गई है राजस्थान राज्य के प्राइवेट स्कूलों में सरकार द्वारा 25% आरक्षित सीटें कक्षा आठवीं तक बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निर्धारित की गई है राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार 2010 में मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा अधिकार लागू किया गया है इस अधिनियम के तहत राज्य में 14 वर्ष से कम आयु के छात्रों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का उद्देश्य रखा गया है. राज्य के सभी बच्चे पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर बन सकें एकमात्र मुख्य से इस योजना की शुरुआत की गई है.

आरटीई राजस्थान आवश्यक पात्रता

  • एडमिशन लेने वाला छात्र जल ग्रहण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए.
  • जिन उम्मीदवारों के माता-पिता की बात 1 लाख रुपए से कम है योजना के लिए पात्र होंगे.
  • एससी एसटी वर्ग के छात्र
  • एचआईवी / कैंसर से पीड़ित छात्र या ऐसे छात्र जिनके माता-पिता एचआईवी कैंसर से पीड़ित है.
  • अनाथ बच्चे
  • पीडब्ल्यूडी के छात्रों के लिए
  • पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम है.
  • युद्ध विधवाओं के बच्चे
  • वे छात्र जैन के माता पिता का नाम राज्य प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई बीपीएल श्रेणी सूची में शामिल है. योजना के लिए पात्र हैं.

आरटीई राजस्थान आयु सीमा

  • एंट्री लेवल कक्षा का नाम प्रवेश हेतु आयु
  • Pre Primary 3+ (PP.3+) 3 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 4 वर्ष से कम
  • Pre Primary 4+ (PP.4+) 3 वर्ष 6 महा या उससे अधिक परन्तु 5 वर्ष से कम
  • Pre Primary 5+ (PP.5+) 4 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परन्तु 6 वर्ष से कम
  • First 5 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम

RTE Rajasthan 2023 Online Application

  • योजना के लिए आपको सर्वप्रथम ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एक लिस्ट लॉटरी सिस्टम के माध्यम से जारी की जाएगी.
  • जिद्दी बच्चे का नाम इस लॉटरी में होगा उसे योजना का लाभ दे दिया जाएगा.

RTE Rajasthan Admission आवश्यक दस्तावेज

  • आयु प्रमाण पत्र
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • Sc-st प्रमाण पत्र
  • एचआईवी कैंसर रिपोर्ट
  • छात्र का आयु प्रमाण पत्र
Rajasthan Free Laptop Yojana
CM Work From Home Yojana Rajasthan
राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना

RTE Admission Rajasthan 2023-24 Online Application Form?

दोस्तों यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें:-

  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको राजस्थान डिपार्टमेंट स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको छात्र ऑनलाइन आवेदन ऑप्शन दिखाएं देगा.
  • वहां पर क्लिक कर दीजिए आपके सामने एक नया पेज को जाएगा.
  • इसके बाद आपको वहां पर विभिन्न तरह की जानकारियां भरनी होंगी.
  • सभी जानकारियां भर देने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म को Submit बटन पर क्लिक करें.
  • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.

RTE rajasthan 2023 School List

  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां पर आपको Quick Link अनुभाग के अंतर्गत ” स्कूल विवरण” का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें.
  • इसके पश्चात आपके सामने राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल वितरण लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको वहां पर अपनी सभी जानकारियां जैसे गांव ब्लॉक पंचायत आदि जानकारियां बनी होंगी.
  • इस तरह आपके पास स्कूल की सूची आ जाएगी.

How to check RTE Rajasthan Lottery Result?

  • Rajasthan RTE Admission 2022 का लाभ लेने के लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपको यहां पर Quick link अनुवाद के अंतर्गत ” केंद्रीय लॉटरी परिणाम विद्यालय बार” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे स्कूल की लोकेशन द्वारा स्कूल के नाम द्वारा.
  • आप किसी भी लिंक पर क्लिक कर सभी जानकारियां भरें अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
  • इस तरह आप ऑनलाइन रिजल्ट देख पाएंगे.

आरटीई राजस्थान हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आरटीई राजस्थान हेल्पलाइन नंबर पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या आप यहां पर जाकर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.

  • कार्यालय के फोन नंबर – 0141-2719073
  • ईमेल – rajpsphelp@gmail.comप्रारंभिक शिक्षा निदेशालय
  • लालगढ़ बीकानेर – 334001
  • कार्यालय नंबर – 0151-2220140
  • फैक्स नंबर – 0151-2226554
  • ईमेल – ddrtebknr(at)yahoo(dot)in

FAQs

How to apply online for RTE Admission 2023-24 Rajasthan?

Complete details about rajasthan rte admission 2023-24 online form given in above article.

What is RTE Admission 2023-24 Rajasthan last date?

Last date of RTE Admission 2023-24 Rajasthan published after the official announcement.

अंत में दोस्तों आज हमने आपको राजस्थान आरटीई ऐडमिशन 2023-24 की जानकारी दी आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का अवश्य उत्तर देंगे धन्यवाद पोस्ट को शेयर करना ना भूले

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *