कैप्टन अमरिंदर सिंह कांटेक्ट नंबर: Caption Amarinder Singh Contact Number

Caption Amarinder Singh Contact Number :- नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी के कांटेक्ट नंबर की जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से आज आपको प्रदान करने जा रहे हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस पार्टी से संबंध रखते हैं तथा वह इस समय पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री हैं| आप सभी जानते ही होंगे कि एक मुख्यमंत्री होने के नाते वह राज्य की सभी लोगों से सीधे संवाद नहीं कर पाते हैं जिसके कारण राज्य के प्रत्येक नागरिक को उनसे संवाद करने में मुश्किलात का सामना करना पड़ता है इसीलिए आज हम आपको उनके कांटेक्ट नंबर की जानकारी दीजिए जिससे कि आप अपनी समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं|

New Updates: – पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जो कि अपनी कल्याणकारी योजनाओं के लिए जाते हैं तथा अपने कुशल नेतृत्व के लिए भी जाने जाते हैं आप सभी जानते ही होंगे कि देश में एक ऐसा समय था कि कांग्रेस अपने सभी राज्यो को हार गई थी| लेकिन पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने अपने दम पर पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनाई और उन्होंने यह बता दिया कि कांग्रेस को कभी भी खत्म नहीं किया जा सकता है| इसीलिए आज हम आपको उनके कांटेक्ट नंबर की जानकारी देंगे जिससे कि आप अपनी समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा सकते हैं

Caption Amarinder Singh Contact Number

Captain Amrinder Singh contact number, there are many Punjab state people who wants to contact and share their problem directly. In this article we will share some easiest way through which you are able to share your problem directly to mukhymantri captain Amrinder Singh. As per my personal opinion you can share your problem through social media accounts. These social media accounts are generally handled by their chief Minister office staff. So there is a possibility that your message that reach to the Punjab Chief Minister captain Amarinder Singh.

Captain Amrinder Singh contact number, today in this article we will share some important information about captain Amarinder Singh mobile number details. We all know that there are many who wants to contact with Punjab Chief Minister Amarinder Singh ji. If you want to contact with Punjab Chief Minister then you can contact them through the social media accounts. There is the only way through which you can convey your message the letter to the chief minister.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह वर्तमान में पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री हैं मैं पटियाला के राज परिवार से हैं तथा अमृतसर से सांसद भी रह चुके हैं| जिन्होंने वर्ष 2017 को पंजाब के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला है| इसके साथ साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय सेना में भी कार्यरत रह चुके हैं| कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने 1963 से लेकर 1965 तक भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर सिख रेजीमेंट मैं अपना कार्य किया है|

  • जन्म तारीख – 11 मार्च 1942
  • आयु सीमा – 78 वर्ष
  • राजनीतिक पार्टी – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  • जीवनसंगिनी – परनीत कौर
  • पिता का नाम – Lt. Maharaja Yadavindra Singh
  • माता का नाम – Lt. Smt. Mohinder Kaur
  • बच्चे – 2 बच्चे
  • चुनाव क्षेत्र – 115 – PATIALA -2017

कैप्टन अमरिंदर प्रारंभिक जीवन

कैप्टन अमरिंदर सिंह का जन्म 11 मार्च 1942 को पंजाब के पटियाला शहर में हुआ उनके पिता यादवेंद्र पटियाला जी पटियाला ने स्टेट पुलिस में इंस्पेक्टर जनरल किया से काम भी किया| कैप्टन अमरिंदर जी की शादी से हुई जो कि लोकसभा में सांसद भी रह चुकी हैं वर्ष 2009 से लेकर 2014 के सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर काम किया| कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने अपनी स्कूली पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल से कि वहां से आगे की पढ़ाई कालांतर में उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी स्कूल ज्वाइन किया| इन्होंने सन 1965 में भारत-पाक युद्ध मैं योगदान दिया जहां पर्वत सिख रेजीमेंट के कैप्टन थे|

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राजनीतिक करियर

कैप्टन अमरिंदर सिंह की राजनीतिक करियर की शुरुआत देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी द्वारा की गई है माना जाता है कि राजीव गांधी स्कूल के समय कैप्टन अमरिंदर के मित्र थे राजीव गांधी जी ने अपना पहला चुनाव लोकसभा लड़ा और जीता भी अमरिंदर सिंह जी को राजनीतिक गलियारों में राजीव गांधी की लाए लेकिन सन 1984 में उन्होंने तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री के ऑपरेशन ब्लू स्टार आर्मी एक्शन के विरोध में कांग्रेसी पार्टी से इस्तीफा दे दिया तथा वह अकाली दल से जुड़ गए| इसके बाद उन्हें तलवंडी विधानसभा सीट से चुनाव चीता और राजनीतिक करियर आगे बढ़ाया|

कैप्टन अमरिंदर सिंह कांटेक्ट नंबर
कैप्टन अमरिंदर सिंह कांटेक्ट नंबर

इसके बाद उन्होंने 1992 में अकाली दल छोड़ दिया और उन्होंने अपनी नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल पार्टी कुछ खास न कर रखी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हार गई| इसके बाद उन्होंने 1999 से लेकर 2002 तक फिर कांग्रेस ज्वाइन की और पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष बने| इसके पश्चात 2002 में पंजाब के मुख्यमंत्री बने तथा 2010 से लेकर 2013 तक पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बने रहे|इसके पश्चात नवंबर 2015 को कांग्रेस के हाथ में होने वाले विधानसभा चुनाव की बागडोर दी तथा 16 मार्च 2017 को पंजाब के 26 में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली|

Capt. Amarinder Singh Contact Number

  • मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह Correspondent Address:- Kothi No.- 45, Sector – 2, Chandigarh
  • मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह Permanent Address:- New Moti Bagh Palace, Patiala
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह कांटेक्ट नंबर –0175-2220550,2216201
  • Capt. Amarinder Singh Mobile Number:-85270-00005
  • Captain Amarinder Singh Fax Number:- N/A
  • CM Amarinder Singh Whatsapp Number:- N/A

कैप्टन अमरिंदर सिंह व्हाट्सएप नंबर

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार चला रहे हैं. राज्य के ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपनी समस्या का निवारण पाना चाहते होंगे. परंतु हम आपको बता दें, राज्य के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ वह एक लोकप्रिय नेता भी हैं तथा उनका मोबाइल नंबर सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है.

दोस्तों हम आपको यह बता दे कि व्हाट्सएप नंबर किसी का एक पर्सनल नंबर होता है जिसके तहत वह अपने रिश्तेदारों तथा अन्य जानकार लोगों से बात कर सकते हैं| व्हाट्सएप नंबर की जानकारी हमारे पास नहीं है| तथा आपको यह जानकारी पर आप कहीं भी नहीं हो सकती है| यदि आप कैप्टन अमरेंद्र सिंह जी के व्हाट्सएप नंबर की जानकारी चाहते हैं तो वह आपको उन्हीं से मिलेगा जो कि मिलना संभव नहीं है| इसीलिए आज हम आपको उनके व्हाट्सएप नंबर की जानकारी नहीं दे सकते हैं क्योंकि यह व्हाट्सएप नंबर की जानकारी हमारे पास भी नहीं है

राहुल गांधी कांटेक्ट नंबर

कैप्टन अमरिंदर सिंह सोशल मीडिया अकाउंट

New Updates:- पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर जी को कौन नहीं जानता होगा कैप्टन अमरिंदर सिंह उस समय मुख्यमंत्री बने जब बीजेपी द्वारा संपूर्ण राज्यों को जीता जा रहा था उस समय कैप्टन अमरेंद्र जी ने पंजाब में अपनी सरकार बना कर बता दिया कि उनके पास इतना तजुर्बा है इसीलिए आज हम आपको पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र जी के कांटेक्ट नंबर की जानकारी प्रदान करेंगे जिससे कि आप अपनी समस्याएं अमरिंदर जी तक पहुंचा सकते हैं| अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक विस्तार पूर्वक पढ़ लीजिए|

FAQ’ frequently Asking Question

  • Who is Capation Amrinder Singh?

Ans- Capation Amrinder Singh is the INC member and punjab state current chief minister.

  • How to contact with Capation Amrinder Singh?

Ans- There are some simple steps that we provide in the above article, you can follow theses steps.

अंत में दोस्तों आज हमने आपको कैप्टन अमरिंदर सिंह जी के कांटेक्ट नंबर की जानकारी दी| आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का अवश्य उत्तर देंगे धन्यवाद पोस्ट को शेयर करना ना भूले|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *