Ram Vilas Paswan Contact Number | Phone Number

Ram Vilas Paswan Contact Number, he is current Union Minister of Food and Public Distribution. Also president of Lok Jan Shakti Party. In this article, we will share “Ram Vilas Paswan Contact Phone Number details”. There are many candidates who wants to share their problems with ram vilas paswan.

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री रामविलास पासवान जी के कांटेक्ट नंबर की जानकारी देंगे | एक केंद्रीय मंत्री होने के नाते राम विलास पासवान जी सभी लोगों से संवाद नहीं कर पाते हैं | इसके चलते लोग अपनी समस्याएं उन तक नहीं पहुंचा पाते हैं | देश एवं राज्य के लोग अपनी समस्याएं सीधे रामविलास पासवान तक पहुंचा सके इसलिए हमने आज आपको उनके कांटेक्ट नंबर की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं |

Ram Vilas Paswan, Shocking News: we have lost our union Minister of Food and Public Distribution. The information about there shocking death given by Chirag Paswan ji. In this article we will share some information that you must know about the glass Paswan ji.

बिहार के लोजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री श्री रामविलास पासवान जी के कांटेक्ट नंबर की जानकारी आजम प्रदान करेंगे | रामविलास पासवान जी का जन्म 5 जुलाई 1946 को बिहार में हुआ उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी यानी कि लोजपा का गठन किया है | उनके बेटे चिराग पासवान भी बिहार से सांसद हैं | आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताएंगे कि किस तरह आप लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान से कैसे कांटेक्ट कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ लीजिए |

Ram Vilas Paswan Contact Number

Latest Update Ram Vilas Paswan Contact Number :- केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री रामविलास पासवान जी द्वारा हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार उन्होंने कहा है कि जल्दी देश में एक देश एक राशन कार्ड योजना को शुरू कर दिया जाएगा|

आप सभी जानते होंगे कि कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए विभिन्न राज्यों में राशन वितरण करने के लिए विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में केंद्र सरकार को गाइडलाइन बनाने के लिए कहा गया है जिससे कि एक देश एक राशन कार्ड योजना को शुरू किया जा सके ताकि देश के नागरिक कहीं भी अपना राष्ट्र ले सकें|

रामविलास पासवान बिहार के खगरिया जिले के शहरबन्नी  गांव से हैं | इनका जन्म 5 जुलाई 1946 को बिहार के दलित परिवार के मुखिया श्री जामुन पासवान और श्रीमती सिया देवी के घर हुआ | रामविलास पासवान भारतीय दलित राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक है | बे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी हैं | पासवान जी में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते हैं |

Ram Vilas Paswan Contact Number
Ram Vilas Paswan Contact Number

उन्होंने 1960 के दशक में राजकुमारी देवी से शादी की वर्ष 2004 मैं उन्होंने खुलासा किया कि लोकसभा नामांकन पत्रों को चुनौती देने के बाद उन्होंने 1981 में उन्हें तलाक दे दिया | उनकी पहली पत्नी उषा से उन्हें दो बेटियां हैं सन 1983 में उन्होंने अमृतसर में एक एयर होस्टेज और पंजाबी हिंदू रीना शर्मा से विवाह किया |उनके पास एक बेटा और बेटी हैं उनके बेटे चिराग पासवान एक अभिनेता से राजनेता बने हैं |

जन्म       5 जुलाई 1946
आयु  73 Years old
राजनीतिक दल   लोक जनशक्ति पार्टी (LJP)
जीवन संगी     रीना पासवान
बच्चे       चिराग पासवान (पुत्र) व 3 पुत्रियां
निवास स्थान खगड़िया, बिहार
धर्म        हिन्दू धर्म

रामविलास पासवान राजनीतिक करियर

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राम विलास पासवान जी का जन्म बिहार के अनुसूचित जाति समुदाय के परिवार में हुआ  | उन्होंने अपनी शैक्षणिक पढ़ाई बुंदेलखंड विश्वविद्यालय  झांसी उत्तर प्रदेश से की | साल 1969 में बिहार विधान सभा के सदस्य बने | साल 1970 में छठी लोकसभा मैं हाजीपुर से 4,24,545 वोटों से जीते जो की सर्वाधिक मार्जिन से जीतने वाला गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम उनका नाम दर्ज है |

इसके बाद सन् 1980 से लेकर 2000 तक लोकसभा चुनाव जीते रहे और केंद्रीय मंत्री रहे | लेकिन साल 2000 में उन्होंने बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी बनाई जिसके बस संस्थापक और अध्यक्ष हैं | जिसे आज हम आप लोजपा के नाम से जानते हैं | वर्ष 2014 में उन्होंने बिहार में 6 लोकसभा सीटें अपने नाम दर्ज की | रामविलास पासवान जी के बेटे चिराग पासवान भी बिहार के जमुई लोकसभा क्षेत्र से एमपी है |

Ram Vilas Paswan Ka Contact Number

रामविलास पासवान जी को आप जानते ही होंगे क्योंकि इस समय हमारे देश के उपभोक्ता मंत्री, भारत सरकार मैं काम करते हैं पासवान जी का जन्म खगरिया जिले के चेहरा बनी गांव में हुआ|इससे पहले वह केंद्रीय साइन एवं उर्वरक मंत्री 2004 से लेकर 2009 के मनमोहन सिंह के कार्यकाल में रहे| उससे पहले व केंद्रीय खनिज मंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के कार्यकाल वर्ष 2001 से 2002 तक रहे| 1999 से लेकर 2000 तक बुक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के कार्यकाल में रहे| 1996 से 1998 तक भारत के रेल मंत्री भी रहे|

  • Ram Vilas Paswan personal address – Mantriji Tola,Shaharbanni, post office Shaharbanni, district Khagaria,Bihar
  • Paswan ji contact number – – 0612-2540566
  • Ram Vilas Paswan email ID – ramVilas.Paswan @sansed.nic.in

अखिलेश यादव कांटेक्ट नंबर

रामविलास पासवान सोशल मीडिया अकाउंट

FAQ’s Frequently Asking Question

  • who is Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution?

Ans. Mr. Ram Vilas Paswan.

How to contact with Ram Vilas Paswan?

Ans- As we provide some detailed information. you can check the complete information.

  • What is the best way to contact with Ram Vilas Paswan ji?

Ans- as per my personal opinion, you will contact through social media accounts. because most of social media accounts are handled by their personal staff. So there is a probability that your message can reach the desired location

दोस्तों आज हमने आपको केंद्रीय खाद्य मंत्री Ram Vilas Paswan Contact Number के कांटेक्ट नंबर व्हाट्सएप नंबर ईमेल आईडी एवं सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी दी हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न आप हमसे पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का अवश्य उत्तर देंगे धन्यवाद

1 thought on “Ram Vilas Paswan Contact Number | Phone Number”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *