NISHTHA Online Training Registration 2022: NISHTHA 3.0 Course link

नमस्कार दोस्तों!! आज हम आपके लिए अपने इस लेख के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा केंद्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा हजारों लाखों शिक्षकों को मुक्त ट्रेनिंग प्रदान करने हेतु “(PM NISHTHA Yojana)” की शुरुआत की गई है| इस योजना के अंतर्गत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षकों को मुक्त ट्रेनिंग देने के लिए 22 अगस्त से देशभर में इस योजना को शुरू करने का निर्णय किया गया है| NISHTHA Online Training Registration के शुरू होने से हमारे देश के लगभग 42 लाख शिक्षकों को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा| आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Nishtha Teacher Training के लिए पात्रता ऑनलाइन आवेदन कैसे करें यह सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ लीजिए|

PM Nishtha Teacher Training, central government has launched National Unity for school head and teacher Holistic advancement scheme. Nishtha teacher training programme announced by HRD ministry at nishtha.gov.in portal. This is a integrated program into building capacities of around 40 lakh participants. There are around 120 National rescue group and 42 lakh teachers. Nishtha teacher training programme is a national mission to improve learning outcomes at elementary level. If you want to know more about this teacher training program then you have to read the soul article till the end.

NISHTHA Online Training Registration

Nishtha Yojana is the great initiative taken by National Institute for school head’s and teacher’s Holistic advancement. Main objective of this program is to provide free of cost training under nishtha yojana. nishtha training Yojana for teachers, program started by central government. In this article we will share you complete information regarding nishtha scheme.

NISHTHA Online Training Registration

जैसे कि हमने आपको बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजना जिसके अंतर्गत मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा देश के लगभग 42 लाख शिक्षकों को मुक्त ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी| PM Nishtha Yojana के अंतर्गत सभी सरकारी स्कूलों के अध्यापक तथा प्रधानाचार्य शामिल किए जाएंगे तथा NCERT, DIET के सदस्य भी योजना में भाग ले सकते हैं| Nishtha Teacher Training का सबसे पहला ऑनलाइन प्रोग्राम आंध्र प्रदेश के 120 प्रमुख संसाधन व्यक्तियों के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल जी ने लॉन्च कर दिया है| योजना की शुरुआत 16 जुलाई 2020 से हो चुकी है|

Information Table of NISHTHA Yojana

  • योजना का नाम – पीएम निष्ठा योजना
  • शुरू की गई योजना – केंद्र सरकार द्वारा
  • योजना का लॉन्च – मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल द्वारा
  • शुरुआत – 16 जुलाई 2020
  • उद्देश्य – मुफ्त ट्रेनिंग प्रदान करना
  • आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन
  • आधिकारिक वेबसाइट –

पीएम निष्ठा योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री निश्चय योजना के अंतर्गत शिक्षकों को दी जाने वाली फ्री ट्रेनिंग के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा योजना की शुरुआत कर दी गई है इसके लिए शिक्षक, समाज, ऊर्जा केंद्र, युवा तथा अच्छे छात्रों का होना बहुत आवश्यक है इसके लिए अध्यापक ही अच्छे बच्चों को विकसित करने की कोशिश कर सकता है इसीलिए निश्चय योजना के अंतर्गत अध्यापकों तथा प्रधानाचार्य को बच्चों को किस तरह से पढ़ाया जा सके अन्य तरह की गतिविधियों की| ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी| योजना को शुरू करने का एकमात्र मुख्य उद्देश्य देश के शिक्षकों को मुफ्त ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाना है|

Nishtha Teachers Training introduced by HRD minister for improving quality of School Education through integrated training. NISHTHA text to build competencies among all the teachers and school principal secretary state. Training of all elementary level teacher under NISHTHA training. There are around 18 courses having double and all mandatory for elementary level teachers to complete in stipulated time. Full form of NISHTHA is National Initiative for School Heads’ and Teachers’ Holistic Advancement is an initiative to build capacities of teachers and school principals at the elementary stage.

NISHTHA Yojana द्वारा दी जाने वाली सेवाएं

  • Nishtha Yojana के अंतर्गत पर्यावरण से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी.
  • व्यक्तिगत सामाजिक गुणों को भावना योजना का एकमात्र मुख्य उद्देश्य है.
  • इस योजना के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग करना है.
  • बच्चों का पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करना तथा शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए योग का उपयोग भी किया जाएगा.
  • किचन गार्डन,इको क्लब, यूथ क्लब, लाइब्रेरी आदि की जानकारी प्रदान करना.
  • हर प्रकार की परिस्थिति में स्कूल के नेतृत्व के गुण स्थापित करना योजना का एकमात्र मुख्य उद्देश्य है.
  • योग्यता आधारित शिक्षा तथा प्रशिक्षण देना भी योजना का एक मुख्य उद्देश्य रखा गया है.

निष्ठा योजना विशेषताएं

  • NISHTHA Online Training Registration के अंतर्गत शिक्षकों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के माध्यम से यह बताया जाएगा कि किताबों के अलावा बच्चों का बौद्धिक विकास किस तरह किया जाएगा|
  • Nishtha Teacher Training के अंतर्गत अध्यापकों को फेसबुक व्हाट्सएप के जरिए भी ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी|
  • योजना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री जी ने कहा कि अब आईएएस ऑफिसर बनना बहुत ही आसान हो जाएगा परंतु एक शिक्षक बनना नहीं.
  • जैसे कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में शिक्षा व्यवस्था की कितनी बुरी हालत है बस इसी हालत को ठीक करने के उद्देश्य से योजना की शुरुआत की गई है|
  • अध्यापकों को मिलने वाली फ्री ट्रेनिंग में पास्को एक्ट तथा दिव्यांश के लिए पढ़ाई करवाई जाएगी.
  • एक ट्रेनिंग के अंतर्गत देश के विद्यार्थी चाहे वह कैसे भी हों उन्हें काफी लाभ प्राप्त होगा|
  • केंद्र सरकार द्वारा शिक्षकों को दी जाने वाली पढ़ाई का पाठ्यक्रम भी समय-समय पर बदला जा रहा है जिसके तहत शिक्षकों को ट्रेनिंग देना अनिवार्य हो गया है|

निष्ठा योजना के तहत शामिल किए गए पाठ्यक्रम

Nishtha Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा बच्चों को समग्र विकास तथा अध्यापकों का भी हर बच्चे का संपूर्ण विकास करने का लक्ष्य रखा गया है और वह आपको उन सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी देंगे जिन्हें निष्ठा योजना के तहत बच्चों को पढ़ाया जाएगा|

  • पूर्व व्यवसायिक शिक्षा
  • पूर्व विद्यालय शिक्षा
  • व्यक्तिगत सामाजिक गुण
  • स्वास्थ्य कल्याण
  • विषय विशेष शिक्षा
  • कला
  • स्कूल शिक्षा में पहल
  • शिक्षण शिक्षा में आईसीटी
  • नेतृत्व क्षमता

भूमि जनकारी बिहार

NISHTHA Online Training Registration

दोस्तों अब हम आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही निष्ठा योजना के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करेंगे:-

  • Nishtha Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत ट्रेनिंग को तीन चरणों मैं बांटा जाएगा, शिक्षक इसकी जानकारी एक मोबाइल ऐप के जरिए भी ले सकते है.
  • निष्ठा योजना के अंतर्गत मुख्य विषय – सामाजिक विज्ञान, गणित, भाषा, आदि पर ज्यादा को किस करना है|
  • सरकार द्वारा जाने वाली अपनी ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों की ट्रेनिंग की ऑनलाइन निगरानी भी रखी जाएगी.
  • जो शिक्षक NISHTHA Online Training Registration के अंतर्गत ट्रेनिंग ले रहे हैं उनके अटेंडेंस पर भी ध्यान दिया जाएगा|
  • छात्रों की परेशानी को कैसे सॉल्व करें समझने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी.
  • यदि किसी अध्यापक की ट्रेनिंग के दौरान कोई मुश्किलात आती है तो उसे स्पेशल काउंसलिंग भी प्रदान की जाएगी.
  • जैसे कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में स्कूली कार्य अध्यापकों की संख्या 90 लाख है.
  • योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में सरकार ने पहली से आठवीं तक के पढ़ाने वाले शिक्षकों को फ्री ट्रेनिंग देगी.
  • अध्यापकों को ट्रेनिंग के बाद निष्ठा योजना का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा.

निष्ठा योजना (Nishtha Yojana) आधिकारिक वेबसाइट / हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों अब हम आपको निष्ठा योजना के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करने हेतु हेल्पलाइन नंबर तथा उसकी आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी देंगे.

  • Official Website – itpd.ncert.gov.in
  • Helpline Number – 1800111265, 1800112199

हां दोस्तों आज हमने आपको “पीएम निष्ठा योजना” की जानकारी दी आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का अवश्य उत्तर देंगे धन्यवाद पोस्ट को शेयर करना ना भूले|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *